बुलंदशहर, अगस्त 6 -- जिलाधिकारी के आदेश पर शिकायत के आधार पर जांच को कार्यालय स्टाफ के साथ पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी से स्कूल संचालक व उसकी पत्नी द्वारा अभद्रता करने तथा कार्यालय स्टाफ के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल संचालक व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिकंदराबाद खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को धनौरा स्थित स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कक्षा में छात्रों से बातचीत के दौरान स्कूल संचालक विकास शर्मा ने कार्यालय स्टाफ का फोन छीनकर मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। संचालक की पत्नी ने अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात कहकर नौकरी से निकलवाने की बात ...