बलिया, मार्च 12 -- बलिया, संवाददाता। विभागीय अधिकारियों की सख्ती और निगरानी के बावजूद कुछ शिक्षकों की कार्यशैली में बदलाव होता नहीं दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला शिक्षा क्षेत्र सोहांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरही में सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में सोमवार को स्कूल में शिक्षक दो कुर्सी लगाकर सोते मिले। बीईओ ने मामले से बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। बीएसए के अनुसार मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। नरही गांव के कुछ लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने कमरे में बकायदा बिस्तर लगा रखा है। पढ़ाई के वक्त भी वह कमरे में जाकर आराम फरमाते हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव सोमवार को उस स्कूल पर पहुंचे तो वहां पर तैनात सहायक अध्यापक नंदलाल सिंह दो क...