बरेली, जुलाई 25 -- फोटो एंड वीडियो फरीदपुर, संवाददाता। फरीदपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कमरे में बुरी तरह से किताबें भर दी गई। अधिकतर किताबें फट गई। सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से रखी किताबों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फरीदपुर ब्लॉक में 167 स्कूल है। उनमें करीब 29000 बच्चे नामांकित हैं। 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हु। लेकिन अधिकतर स्कूलों में बच्चों के लिए किताबें नहीं पहुंची। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक कक्ष में किताबें भूसे की तरह भर दी गई। इस कमरे में आधार कार्ड केंद्र शुरू कर दिया गया। आधार अपडेट करने वाले लोग किताबों को ठोकर मारते हुए कमरे में प्रवेश कर रहे थे। शुक्रवार को भूसे की तरह भरी किताबों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि कई प्राइमरी स्कूलों के कक्ष...