बेगुसराय, मार्च 17 -- सिंघौल, निज संवाददाता। इन दिनों शिक्षा विभाग की स्थिति काफी दयनीय है। एक ओर रोजाना नए शिक्षकों की बहाली को लेकर नए फरमान जारी हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में कार्यरत शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। जहां हर माह एक से दो तारीख तक वेतन भुगतान हो जाता था वहीं हालत यह है कि इस माह के 17 दिन बीतने के बावजूद तेघड़ा, साहेबपुरकमाल समेत कई प्रखंड के हाई स्कूल शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इसके पीछे की मुख्य वजह प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की मनमानी है। पिछले कुछ माह से शिक्षकों की मासिक वेतन अनुपस्थिति विवरणी बीईओ कार्यालय के माध्यम से ली जा रही है। जनवरी की वेतन विवरणी के साथ संपत्ति विवरणी पत्र और फरवरी माह के वेतन विवरणी के साथ आयकर कटौती विवरणी पत्र भी जमा करना था। प्रखंड के स्कूलों के द्वा...