मऊ, फरवरी 15 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम कैंप कार्यालय पर सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। मध्याह्न भोजन एवं छात्र उपस्थिति में खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। साथ ही बीईओ और प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनमें संचालित योजनाओं में बी, सी, डी अथवा ई ग्रेड प्राप्त है उनमें सुधार लाते हुए ए अथवा ए प्लस ग्रेड करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण के पूर्व दशम छात्रवृत्ति में क्रमश: ई, बी एवं सी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावानी देते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी प्...