विकासनगर, दिसम्बर 3 -- शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने के लिए खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में एक आधार सेंटर खोला गया था, लेकिन इस सेंटर को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानांतरण के बाद यह सेंटर शहर के एक निजी शिक्षण संस्थान में संचालित किया जाने लगा। बीईओ कार्यालय में आधार सेंटर बंद होने से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ ही आम लोग भी आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए भटक रहे थे। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद हरकत में आए आधार सेंटर को दोबारा बीईओ कार्यालय परिसर में खोल दिया गया है। पछुवादून में आधार सेंटर पर्याप्त संख्या में नहीं होने के कारण लोगों को अपना आधार कार्ड बनाने और अपडेट कर...