हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में कैथलैब का काम लंबे समय से लटका हुआ है। मुश्किल से मंडी परिषद ने इसका ढांचा खड़ा किया है। अब लैब के लिए मशीनें खरीदी जानी हैं और उन्हें लैब के भीतर ठीक से रख कर स्थापित किया जाना है। इसे लेकर मंडी परिषद और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के अधिकारियों को कॉलेज प्रबंधन ने बुलाया था। दोनों ही संस्था के अधिकारियों ने मंगलवार को कैथलैब के संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिषद के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही निर्माण कार्य समाप्त हो जाएगा। इधर बीईएल के अधिकारियों ने बताया कि जल्द उपकरणों को क्रय करने के लिए निविदा का कार्य किया जाएगा। मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उपकरणों क...