चतरा, मई 9 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी बीईईओ कैलाशपति पातर ने प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यूएमएस नगवां, हलमता, टोनाटाड़ उत्क्रमित हाईस्कुल, युपीएस भलुईटांड़, छोटकी टोनाटाड़ तथा लेम्बोडीह में छात्रों की कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगीा व्यक्त की। इस दौरान बीईईओ ने शिक्षकों को हिदायत दी कि छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति निर्धारण करायें। अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निरिक्षण के क्रम में लेम्बोडीह स्कूल के पारा शिक्षक महेन्द्र राम को अनुपस्थित पाया। छात्रो की कम उपस्थिति को लेकर बीईईओ ने स्कूल के प्राचार्यो से स्पष्टीकरण मांगा है। तथा अनुपस्थित शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...