चतरा, अगस्त 26 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। उत्क्रमित विद्यालय नगवां में सोमवार को पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीईईओ कैलाशपति पातर उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर, बीईईओ व उपस्थित बीपीओ दीपक मेहरा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वेता कुमारी, सहायक शिक्षक गयात्री देवी, अशोक कुमार, राजकुमार दांगी आदि ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में बताया और भविष्य में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। इस मौके पर काफी संख्या में विद्यालय के छात्राएं भी उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...