लखीसराय, जुलाई 2 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. ऐजाज आलम पर वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना व अनदेखी करने का आरोप लगाया जा रहा है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि बीआरसी हलसी में आवेदन देकर 02 जुलाई तक कनीय-वरीय शिक्षकों का संशोधित वेतन विपत्र स्थापना कार्यालय भेजवाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा सत्यापित कर वेतन विसंगति को सुधारते हुए संशोधित वेतन भेजा भी गया तथा संशोधित वेतन विपत्र भेजने हेतु बीइओ को निर्देशित किया गया। लेकिन आज तक वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संशोधित वेतन विपत्र नहीं भेजा गया। शिक्षकों ने संघ के माध्यम से 02 जुलाई तक संशोधित वेतन विपत्र स्थापना कार्यालय भिजवाने का अल्टीमेटम दिया है। अन...