गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीइएल) ने फिर से भरोसा जताया है। बीइएल एक महीने में दूसरी बार एमएमएमयूटी में प्लेसमेंट के लिए आ रही है। इंजीनियर पद के लिए 6 से 8 मई तक चयन प्रक्रिया चलेगी। चयनित विद्यार्थियों को 12.5 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय का उपक्रम बीइएल अपनी गाजियाबाद में स्थित सेंट्रल रिसर्च लेबोरेटरी में नियुक्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन करेगी। इस बार बीइएल ने कम्प्यूटर साइंस और आईटी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव में आमंत्रित किया है। इसमें चयन के लिए करीब 140 छात्र-छात्राओं ने आ...