गढ़वा, मई 29 -- केतार। प्रखंड संसाधन केंद्र में पदस्थापित प्रभारी बीइइओ कानन पात्रा ने बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पर पहुंच कर अपने कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्यों का निष्पादन भी किया। बीआरसी कार्यालय पहुंचने पर बीइइओ को सहायक अध्यापक दीनानाथ मेहता अन्य ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। उपस्थित सभी शिक्षकों से बीइइओ ने परिचय प्राप्त किया। अपने कार्यों का निष्पादन करने के बाद बीइइओ ने मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना किया। उन्होंने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कर सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर की ख्याति दूर तक फैली हुई है। यहां दर्शन पूजन करने की बड़े दिनों से मन में लालसा थी। यहां दर्शन पूजन करने के बाद मन को सुकून मिला।...