हापुड़, अक्टूबर 9 -- प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति 5.0 के तहत बृहस्पतिवार को कपूरपुर थाना पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों ने गांव समाना में स्थित बीआर अंटर कॉलेज पहुंचकर छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान टीम की सदस्यों ने प्रदेश सरकार की कल्याकणकारी योजनाओं के बारे में छात्राओं को अवगत कराया और उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराया गया। मिशन शक्ति अभियान तथा साइबर क्राइम अभियान के तहत अपराधों के बारे में बृहस्पतिवार को गांव समाना में स्थित बीआर इंटर कॉलेज में कपूरपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय के साथ-साथ मिशन शक्ति टीम महिला उपनिरीक्षक डोली यादव व उपनिरीक्षक मोनिका सिंह चाहर, महिला कांस्टेबल ज्योति तथा अनामिका द्वारा विद्यालय की छात्राओं तथा अध्यापिकाओं को जिले में शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत ...