कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा चार से कक्षा 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निदेशक ओपी राय और प्राचार्या डॉ. राखी राय ने उपस्थित अतिथियों को तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दीप्ति बाला (व्याख्याता, जे जे कॉलेज), रितेश माधव (प्रशासक, जे जे कॉलेज), अजय अग्रवाल (निदेशक, क्लोरोफिल संघ) समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। प्राचार्या डॉ. राखी राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "विज्ञान के माध्यम से आप दुनिया बदल सकते हैं। सपने देखें, प्रयोग करें, असफल हों, फिर उठें और कुछ नया बनाएं। आप सभी में भारत के उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखाई देती है।" अजय अग्रवाल ने भी बच्चों की शोध और रचनात्मकता ...