कोडरमा, नवम्बर 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चाराडीह स्थित बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल में जनजातीय गौरव दिवस शनिवार को मनाया गया। विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश राय ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया। उप-प्राचार्य नवल किशोर आनंद तथा प्रशासक सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में निदेशक ओपी राय ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, उनके बलिदान और समाज सुधार में उनके उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को बिरसा मुंडा के आदर्शों का अनुसरण करने और समाज के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...