सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, एक संवाददाता। जिला के प्रथम जिला पदाधिकारी के राय पॉल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा मैच बीआर बिलौरी गुठनी और फुटबॉल क्लब तेतरिया के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन गुठनी की टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और तेतरिया को 6-0 से करारी शिकस्त दी। गुठनी टीम की ओर से शानदार आक्रमण और मजबूत रक्षा के दम पर यह जीत दर्ज की गई। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। बेस्ट 22 का पुरस्कार जर्सी नं. 10 सूरज कुमार (गुठनी) को दिया गया। वहीं बेस्ट 11 का पुरस्कार तेतरिया टीम के खिलाड़ी जर्सी नं. 11 साहिल को मिला। गुठनी टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी सिद्धू को भी बेस्ट 11 पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे टूर्नामेंट संयोजक अब्दुल कादिर उर्फ शहंत ने प्रदान किया। टूर्नामेंट के संरक्षक उमाशंकर ...