बिजनौर, अक्टूबर 14 -- बीआरसी हल्दौर के सभागार में सोमवार को 'विकसित भारत बिल्डथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा प्रयोजित है, जिसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है। जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का यू-ट्यूब के माध्यम से भारत सरकार द्वारा सीधा प्रसारण किया गया, जिसे बीआरसी सभागार में डिजिटल बोर्ड के जरिए उपस्थित लोगों को दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने नवाचार और वैज्ञानिक विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अरुण कुमार ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विकसित भारत ...