बदायूं, जून 4 -- बदायूं, संवाददाता। अंतरजनपदीय तबादला प्रकिया के तहत पेयर बना चुके शिक्षकों के रिलीव करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच बीआरसी से रिलीव करने के नाम पर शिक्षकों से चार से पांच हजार रुपये वसूले जाने का आरोप लगा है। बीएसए ने इस प्रकरण पर जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया के तहत जिले से पेयर बना चुके 143 शिक्षकों के लिए रिलीव होना है। इनमें से अब तक 135 मुख्यालय से रिलीव हो चुके हैं। उझानी, सहसवान, वजीरगंज, कादरचौक, सालारपुर, दहगवां समेत कुछ अन्य बीआरसी से शिक्षकों के लिए रिलीव करने के नाम पर चार से पांच हजार रुपये वसूले जाने की शिकायतें अधिकारियों तक पहुंची हैं। बताया जाता है कि यह वसूली बीआरसी के संबंधित पटल सहायकों के द्वारा की जा रही है। जिसमें कहीं न कहीं बीआरसी के जिम्मेदार अफसर की सह नजर ...