कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिराथू में बुधवार को बीआरसी क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि डीबीटी से संबंधित फोटो अपलोड कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही यू-डायस से संबंधित समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए। डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि दिए गए समय के अंदर यदि महत्वपूर्ण शैक्षिक व प्रशासनिक कार्य पूरे नहीं किए गए तो संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...