कौशाम्बी, मई 6 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र सिराथू में मंगलवार क़ो निपुण भारत अभियान अंतर्गत विभागीय कार्यों में तेजी लाने एवं डिजिटलाइजेशन के लिए सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों एवं वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को टैबलेट का वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने किया। विकासखंड के 192 विद्यालयों में से प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालय में पहले ही प्रत्येक विद्यालय में दो-दो टैबलेट वितरित किए जा चुके गए हैं। मंगलवार को केवल उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शासन द्वारा बीआरसी को प्राप्त 48 में 39 टैबलेट प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ शिक्षकों को वितरित किए गए। अवशेष टैबलेट भी अगले दिन बुधवार को वितरित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...