एटा, अक्टूबर 1 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र सकीट के सभागार में ब्लॉक स्तरीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सकीट क्षेत्र के करीब 52 शिक्षकों ने अलग-अलग तरह के आकर्षण टीएलएम, मॉडल, नवाचार अन्य शिक्षण प्रकार से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने हासिल वाले जोड़, पहाड़े का ज्ञान, समय घड़ी, गिनती, अवरोही क्रम, अंग्रेजी वर्णमाला, पर्यावरण शिक्षा, एक्शन वर्ड अक्षर खोज, स्थानीय मान, पिक्चर रिकॉग्निशन, उत्तल एवं अवतल दर्पण विषय उल्लेखनीय रहे। सुगंधा भारद्वाज और प्राची के टीएलएम को सबसे ज्यादा सराहना मिली। नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के दौरान एबीएसए सकीट थान सिंह ने कहा कि नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रुचिकर और प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में पूरन सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजू शाक्...