महाराजगंज, मार्च 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र और डाकघर में लगी आधार मशीनें पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी हैं। इससे लोगों को आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों और मदरसों में पढ़ने वाले करीब 3,000 छात्र अभी भी आधार कार्ड से वंचित हैं। आधार न बनने से सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और शैक्षणिक कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया पर असर ब्लॉक में 286 विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के हजारों छात्र पढ़ते हैं। इनमें से हर स्कूल में 5 से 20 बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं या अपडेट की जरूरत है। अगले माह अप्रैल में स्कूलों में नए नामांकन शुरू होने हैं, लेकिन बिना आधार कार्ड के यह प्...