काशीपुर, फरवरी 19 -- जसपुर। बीआरसी लिपिक के कैमरे से डाटा गायब होने के मामले में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने कर्मियों से मंगलवार को पूछताछ की। टीम एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट डीईओ को सौंपेगी। बीते माह बीआरसी की डाटा एंट्री आपेरटर के कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा गायब होने की शिकायत हरिओम सिंह ने डीईओ को की थी। डीईओ ने मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर रुद्रपुर के बीईओ सावेद आलम को जांच प्रभारी बनाया है। वहीं, कुछ शिक्षकों की सूचना पर विधायक आदेश चौहान ने भी बीआरसी पहुंचकर कक्ष को देखा था। कक्ष में उन्हें ताला लगा मिला था। मंगलवार को मामले की जांच को कमेटी बीआरसी पहुंची और मौके का मुआयना किया। जांच प्रभारी सावेद आलम ने बताया कि टीम अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में डीईओ को सौपेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...