मधुबनी, अगस्त 12 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बीआरसी सभागार में सोमवार को बीईओ ने विभिन्न विद्यालयों के एच एम के साथ समीक्षा बैठक की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एवं इको क्लब को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने यूडाइस पोर्टल पर स्टूडेंट्स प्रोग्रेशन स्कूल प्रोफाइल तथा टीचर मॉडल को अपडेट करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसमें शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में ई-शिक्षा पोर्टल पर टैब का रजिस्ट्रेशन करना,वर्ग एक एवं दो के वर्ग शिक्षक को टैग करने तथा पोर्टल पर छात्र छात्राओं के शत प्रतिशत डाटा एंट्री करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ ही डॉ. विजय कुमार मिश्र एवं भोगेन्द्र यादव भी उपस्थित...