मोतिहारी, मई 15 -- कल्याणपुर,निसं। बीपीएससी से चयनित टीआरई - 3 के शक्षिकों को पदस्थापना योगदान पत्र 13 व 14 मई को बीआरसी बाकरपुर में बीइओ तारिणी कुमार दास की अध्यक्षता में वितरित किया गया। कुल चयनित 128 शक्षिकों में 115 शक्षिकों को पदस्थापना योगदान पत्र दिया गया। उक्त सभी शक्षिक 15 से 31 मई तक अपने प्रस्तावित वद्यिालय में योगदान करेंगे। जानकारी शक्षिक सुबोध कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...