बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- बीआरसी में बायोमेट्रिक मशीन लगी नहीं, कैसे बनेगी कर्मियों की ऑनलाइन हाजिरी बीआरसी कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर नवंबर से मिलेगा वेतन 12 बजे लेट नहीं, दो बजे भेंट नहीं की तर्ज पर कार्यालय आने वाले कर्मियों में बेचैनी बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी मद से प्रखंड संसाधन केन्द्रों में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कराने का आदेश दिया गया है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि नवंबर से कर्मियों को वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान किया जाएगा। नवंबर के छह दिन बीत चुके हैं। लेकिन, सभी बीआरसी में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित नहीं करायी जा सकी है। ऐसे में कर्मियों को ऑनलाइन माध्यम से उपस्थिति दर्ज कैसे होगी। जबकि, हाल ही में हर बीआरसी को विकास मद के रूप में दो-दो लाख रुपये उपलब्ध क...