गंगापार, जुलाई 3 -- शैक्षणिक सत्र शुरू होने के चार माह बाद चार दिन पहले कक्षा एक से तीन तक की सभी पाठ्यपुस्तकें मांडा बीआरसी कार्यालय पहुंची। अभी भी बीआरसी के बरामदे में हजारों पाठ्यपुस्तकें जमीन पर पड़ी विद्यालयों में पहुंचने का इंतजार कर रही हैं। पहली अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ। माह मई तक कक्षा चार से आठ तक की कार्य पुस्तिका को छोड़कर सभी पाठ्यपुस्तकें बीआरसी से संबंधित विद्यालयों में भेजी जा चुकी थीं। अभी तक कक्षा एक से तीन तक की कोई भी पाठ्यपुस्तक जिले से न तो बीआरसी आ पाई थी और न ही किसी विद्यालय में उपलब्ध हो पायी थी। 28 जून की रात कक्षा एक से तीन तक की सभी पाठ्यपुस्तकों के साथ कक्षा चार से आठ तक की कार्यपुस्तिका जिले से बीआरसी आ गयी। मांडा विकास खंड में 89 प्राथमिक विद्यालय, 33 कंपोजिट विद्यालय और बीस उच्च प्राथमिक विद्यालय ह...