गंगापार, फरवरी 23 -- बीआरसी मेजा के सभागार में आयोजित मीना मंच के दो दिवसीय प्रशिक्षण में पहुंचे जूनियर हाईस्कूल व संविलियन की शिक्षिकाओं व शिक्षिकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण में बालिकाओं व महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र से जोड़ने के लिए कहा गया। संदर्भदाता के रूप में मांडा ब्लाक से पहुंची संध्या राय व करछना ब्लॉक के रामेन्द्र सक्सेना ने प्रशिक्षण में बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा तब तक नहीं मिल सकता जब तक उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में पूर्णतया जानकारी न हो, साथ उनके साथ समाज में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण में बीना सिंह, सादमा रिजवी, दीपा शाहू, पुष्पावती, अनामिका सिंह, किरन श्रीवास्तव, रोहित त्रिपाठी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...