सीवान, अगस्त 1 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में गुरुवार को 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के दिव्यांगता जांच हेतु व दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 दिव्यांग का फिजिकल टेस्ट किया गया। जिसमे मंदबुद्धि, दृष्टिवाधित और स्वर बाधित की जांच किया गया। बीडीओ डॉ संजय कुमार का कहना है कि ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनके विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया और पात्रता में आते हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके पंजीयन कर परीक्षण के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर उपकरण देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। जहां उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने प्रत्येक दिव्यांग का परीक्षण किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने अपना परीक्षण कराया। इस शिविर का समावेशी शिक्षा प्रभाग व असैनिक शल्य...