हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- मौदहा, संवाददाता। समावेश शिक्षा अभियान के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में शुरु हो गया। जिसमें 38 आंगनबाड़ियों ने भाग लिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना के निर्देशन पर दिव्यांग बच्चों का विद्यालय में समय समावेशन के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 38 आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण कस्बे के बीआरसी कार्यालय में शुक्रवार की सुबह से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कमल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार को-लोकेटेड आंगनबाड़ियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें जनपद स्तर के प्रशिक्षक अजीत संचार व मनोज तिवारी ने सभी आंगनबाड़ियों को विकलांग बच्चों के समग्र विकास हेतु प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 दिसंबर तक चलता...