जहानाबाद, फरवरी 22 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रशिक्षण कक्ष में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालयों के पीबीएल नामित गणित व विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में तकनीकी टीम सदस्य कुमारी शालू के द्वारा फरवरी माह के पीबीएल कार्यक्रम की चर्चा की गई। वहीं कई पीबीएल शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा एमआईपी पूर्ण की गई। इसमें प्रखंड क्षेत्र के 36 मध्य विद्यालयों में से कार्यशाला में मात्र 10 विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं ही उपस्थित हुए। फरवरी माह के एमआईपी के ताजा रैंकिंग में राज्य में अरवल का 12वां रैंक है। वहीं कुर्था प्रखंड का जिले में तीसरा रैंक है। 36 में मात्र 12 विद्यालयों के द्वारा एमआईपी पूर्ण किया गया है। वहीं 16 विद्यालय द्वारा अभी तक कार्...