भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीपीएससी आयोजित टीआरई-थ्री के शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जा चुका है। टीआरई थ्री में भागलपुर जिले में कुल 961 शिक्षक आए हैं। इन शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग की ओर से 13 मई से संबंधित प्रखंडों के बीआरसी में ही योगदान पत्र दिया जाएगा। जबकि शिक्षक 15 मई से स्कूल में योगदान कर सकेंगे। गौरतलब है कि मुख्यालय से जिले को आवंटित 961 शिक्षकों में कक्षा छह से आठ के लिए 402, कक्षा नौ से 10वीं के लिए 310 और 11वीं से 12वीं के लिए 249 शिक्षक मिले हैं। इधर, जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार विभागीय पोर्टल का सर्वर धीमा होने के कारण अलग-अलग प्रखंडों के शिक्षकों का योगदान पत्र डाउनलोड होने में परेशानी हो रही है। जबकि अभी तक महज सात प्रखंड के शिक्षकों का योगदान पत्र ही डाउनलोड हो पाया है। इस बाबत जिला का...