देवघर, मई 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में एक सप्ताह पूर्व में हुए स्थानांतरण और नई पदस्थापन के बीच विदाई और हार्दिक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीपीओ मनोज मंडल, बीपीओ सुनील कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्णा कुमार और जेई राजहंस को अन्य ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस समर्पण, सहयोग और सौहार्द्र का परिचय दिया, उसकी सराहना की जा रही है। स्थानांतरित कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा गया कि आप सभी का सहयोग, स्नेह और मार्गदर्शन सदैव याद रहेगा। मुझे व्यक्तिगत रूप से आप लोगों से अत्यंत सहयोग मिला है। वहीं, मोहनपुर बीआरसी में नए बीपीओ के रूप में रमेश झा और नए अकाउंटेंट के रूप में पार्थ की नियुक्ति हुई है। दोनों का स्वागत किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्त...