सीतापुर, अगस्त 5 -- महमूदाबाद, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी बुनियादी शिक्षण तकनीक की बारीकियों से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए महमूदाबाद बीआरसी पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन मंगलवार को हो गया। एफएलएन प्रशिक्षण का यह दूसरा चक्र प्रशिक्षण कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षकों के साथ चर्चा परिचर्चा करते हुए प्रशिक्षण पूरा किया गया। प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को समृद्ध बनाने के लिए मौजूद सभी प्रशिक्षुओं ने अपने विद्यालय में इस प्रशिक्षण का उपयोग कर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। एआरपी नरेंद्र यादव, राहुल बाल्मीकि, राहुल राय, सतीश यदुवंशी, अनुपम वर्मा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सीमा सिंह चौहान ने प्र...