भागलपुर, जुलाई 13 -- निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर पीयर लर्निंग पर आधारित अभिमुखिकरण कार्यक्रम शनिवार को बीआरसी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सह शिक्षक मौजूद थे। एक दिवसीय अभिमुखिकरण कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से पीयर लर्निंग प्रक्रिया को केंद्र में रखकर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व इंनवॉल्व लर्निंग साल्यूशन फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया। बीईओ रेखा भारती ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...