कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- बीआरसी मूरतगंज में शुक्रवार को एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा के निर्देशन में शुक्रवार को बीआरसी मूरतगंज में दिव्यांग बच्चों हेतु एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण उपस्कर वितरण कैंप का आयोजन किया गया। उपकरण उपस्कर वितरण कैंप में परिषदीय विद्यालयों में तथा पीएमश्री विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अस्थि दिव्यांग 20 बच्चों को ट्राईसाइकिल, आठ बच्चों को वैशाखी, एक को रोलेटर, सीपी बच्चों हेतु 34 व्हीलचेयर तथा दृष्टिबाधित बच्चों हेतु सात ब्रेल किट, एक ...