घाटशिला, नवम्बर 12 -- गालूडीह।गालूडीह बीआरसी भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी मिडिल और उच्च विद्यालय के शिक्षकों को डहर ऐप के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षकों को बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से शिशु पंजी बनाने में मदद होगा नया नामांकन और डोप आउट में सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षण के रूप में बीपीओ मुरली मोहन मुंडा और संजय गोप ने शिक्षकों को बताया शुन्य से 18 वर्ष के बच्चों शिशु जनगणना में इससे मदद होगा और यह डिजिटल होगा। डहर ऐप के माध्यम से सभी शिक्षकों को बच्चों की बारे में जानकारी रहेगी इसमें पंचायत आधारित चिरागी और बेचिरागी गांव ,टोला का सर्वेक्षण करना है और सर्वेक्षण करके डहर ऐप के माध्यम से लोड करना है ।इस प्रशिक्षण में 7 सीआरसी के 120 विद्यालय के शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...