कटिहार, दिसम्बर 6 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बीआरसी भवन के प्रांगण में शुक्रवार को बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में अक्षर आंचल योजना की बैठक हुई। बैठक का संचालन करते हुए केआरपी सुनील कुमार सौरभ ने बताया की आगामी सात दिसम्बर को प्राणपुर प्रखंड के बस्तौल,धरहन, दिघौंच, मोहर्रम पुर, मझेली, गोपाल पुर,सिरण्डा, प्राणपुर सहित अठारह केन्द्रों पर पुर्वाहन दस बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक दलित,महादलित, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक नव साक्षर महिलाओं का पन्द्रह से लेकर पैंतालीस वर्ष के चार हजार अरसठ नव साक्षर महिलाओं का तीन सत्र में बुनियादी साक्षरता परीक्षा ली जाएगी, जिसमें पढ़ने-लिखने और गणित का ‌ज्ञान का जांच किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के चंदन कुमार रजक, नितिश कुमार रजक, गोपाल राय के साथ दर्ज...