सिद्धार्थ, अक्टूबर 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद में दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण के लिए मापन व चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य में एलिम्को कानपुर का सहयोग रहेगा। कैंप बीआरसी बांसी में आठ अक्टूबर, बीआरसी इटवा में नौ अक्टूबर को लगेगा। वितरण कैंप की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। मापन एवं चिन्हांकन कैंप संपन्न होने के बाद राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उपकरण वितरण की तिथि का निर्धारण किया जाएगा। यह जानकारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करूणापति त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद का लक्ष्य 400 दिव्यांग बच्चों का है। इनमें पीएम श्री योजना के 38 दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे। कैंप में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत एक से आठ तक के दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को भी चिन्हित क...