भभुआ, अगस्त 11 -- बोले एचएम, घर से लाए गमला को कार्यालय में रखने की बात कहने पर थीं नाराज रामपुर, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय बेलांव के रसोइया सोमवार को बीआरसी पहुंचे और साधनसेवी से एचएम की शिकायत की। उनकी शिकायत पर प्रखंड संसाधन सेवी रामाश्रय प्रसाद स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक से पूछताद की। रसोइया पाना कुंवर, शकुंतला देवी ने बताया कि हम चार रसोइया मिलकर एमडीएम बनाने विद्यालय गए थे। हाथ में बर्तन भी थे। कुछ बच्चे थाली में खाना लेकर अपने घर चले जाते हैं। हाथ में बर्तन देख एचएम नाराज हो गए और उन्हें विद्यालय से वापस भेज दिए। इस संबंध में प्रधानाध्यापक श्याम बली राम ने बताया कि रसोइया जब एमडीएम बनाने आती हैं तो अपने घर से गमला लेकर आती है। उनसे बर्तन को कार्यालय में रखकर एमडीएम बनाने की बात कही गई, तो वह नाराज होकर उनकी शिकायत करने बीआरसी चल...