बिजनौर, जुलाई 30 -- समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र नजीबाबाद में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में 41 बच्चों का नामांकन किया गया। जिसमें से 20 बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। मंगलवार को बीआरसी नजीबाबाद पर बीएसए योगेंद्र कुमार के निर्देशन में एवं एबीएसए राजमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा लियाकत अली की देखरेख में आयोजित कैंप में परिषदीय विद्यालयों के 41 बच्चों का नामांकन किया। जिसमें से 20 बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक मंदता वाले बच्चों को जिला अस्पताल बिजनौर रेफर किया गया। डॉक्टर टीम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रराज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपा गोयल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. म...