शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- बीआरसी पर बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक सलोना कुशवाहा ने शिक्षा क्षेत्र में हो रहे सुधार के लिए प्रधानाध्यापकों की सराहना की। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी ने कायाकल्प के अंतर्गत विभिन्न पैरामीटर पूर्ण करने के लिए सभी ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। विधायक ने शिक्षा विभाग में स्कूलों में सराहनीय कार्य करने वाले ग्राम प्रधान सिंधौली, आलमपुर, अनावा, बड़ेला, मुड़िया पमार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन पर आशुतोष कुमार मिश्रा एआरपी द्वारा विस्तार से वार्ता की गई। एआरपी पंकज पांडे ने आउट ऑफ स्कूल बच्चे बालिका ...