गौरीगंज, दिसम्बर 23 -- संग्रामपुर। ऑपरेशन शारदा के तहत बीआरसी कार्यालय संग्रामपुर पर शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ। खंड शिक्षाधिकारी शशांक मिश्रा ने बताया कि उन बच्चों को वापस शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रयास किया जाएगा जो स्कूल छोड़ गए हैं या कभी स्कूल नहीं आते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑपरेशन शारदा के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से सही कक्षा में दाखिला दिलाने और 9 महीने तक विशेष प्रशिक्षण देकर सामान्य स्कूली शिक्षा के लिए तैयार करने के लिए क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक और स्टाफ प्रभारी अध्यापकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनर निरंजन सिंह, दीपक बरनवाल, आशीष श्रीवास्तव और अविनाश शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...