श्रावस्ती, जून 26 -- श्रावस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का विलय किया जा रहा है। जिसके विरोध में शुक्रवार को शिक्षक सभी बीआरसी कार्यालयों में एबीएसए को ज्ञापन सौंपेंगे। उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर 27 जून को जिले की प्रत्येक बीआरसी पर शिक्षक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विद्यालय बंद कर नौनिहाल बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संगठन ऐसे किसी भी आदेश को लागू नहीं होने देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...