देवरिया, दिसम्बर 19 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम ब्लॉक संसाधन केंद्र लार के प्रशिक्षण हाल में गुरुवार से समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण में 70 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मां सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में अलग से विशेष प्रतिभाएं छिपी होती हैं जिनके बाहर निकलने पर दिव्यांग उस क्षेत्र में विशेष तौर पर पारंगत होते हैं। प्रशिक्षण के जरिए हम लोग दिव्य...