आगरा, नवम्बर 30 -- बीआरसी पर हुई बैठक में क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में एबीएसए राजकुमार ने इस माह प्रधानाध्यापकों के कार्य की समीक्षा की, अपूर्ण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कम्पोजिट विद्यालय नगला गनेश के प्रधानाध्यापक अंकित द्विवेदी को सम्मानित किया गया। बता दें कि बीते दिनों विद्यालय के औचक निरीक्षण में कम्पोजिट विद्यालय नगला गनेश में सभी व्यवस्थायें दुरुस्त मिली थीं। इस दौरान एबीएसए ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होता है, वह समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है। डा. अमित द्विवेदी, अवधेश शाक्य, राजेश श्रीवास्तव, राघवेंद्र द्विवेदी, मिलीम खान, रीतेश शर्मा, अर्चना राठौर, पारस, संजीव स्वामी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिं...