रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में बीआरसी केंद्र शंकरपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने विद्यालयों के मर्ज करने का जमकर विरोध किया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष कहा कि कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों के मर्ज करने से गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। ब्लॉक मंत्री मनोज कुमार ने कहा विद्यालय की पेयरिंग हो जाने के बाद शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करना सरकार के लिए कठिन हो जाएगा। जिला मंत्री चरन सिंह ने कहा कि सरकार विद्यालय को मर्ज करके साजिशन बंद करना चाहती है। इससे गरीब मजदूर बेसहरा , असहाय लोगों के बच्चे अशिक्षित हो जाएंगे। इसलिए सरकार को यह अमानवीय आदेश तत्काल वापस लेकर स्कूलों के मर्जर पर रोक लगा...