शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- खुटार। खुटार में बीआरसी परिसर में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य और परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अवनीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभांरभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित व बीईओ मुख्यालय मृत्युंजय यादव ने किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के परिवेशीय वातावरण में आपके सहयोग से बदलाव हुआ है। साथ ही शिक्षकों का दायित्व है कि वे छात्र छात्राओं की गुणवत्ता में अपना योगदान दें। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि विभाग डीबीटी के अन्तर्गत छात्र छात्राओं के माता-पिता के खाते में 1200 रुपये की धनराशि भेज रहा है। जिससे बच्...