पीलीभीत, नवम्बर 27 -- बिलसंडा। ब्लाक संसाधन केंद्र पर दिव्यांग छात्रों के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार से शुरु हुआ। बाल विकास परियोजना विभाग की 41 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जा रहा है। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देशन पर समग्र शिक्षा के तहत बिलसंडा के खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण में महत्व और दिव्यांग बच्चों को प्रोटोकॉल स्कैनिंग आदि के बारे में जानकारी दी। अपने केंद्र पर 3 वर्ष से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की समेकित शिक्षा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के दिव्यांग बच्चों को सभी आंगनवाड़ी विशेष जागरूक करें। इससे बच्चों की सरलता से पहचान के लिए विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के बारे में विस्तार से जानकारी दी । प्रशिक्षण में स्पेशल ए...