सोनभद्र, नवम्बर 23 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के खंड शिक्षा कार्यालय परिसर में विशेष गहन पुननिरीक्षण को लेकर मेले का आयोजन किया गया। इसमें नगर पंचायत के सभी वार्डों के बीएलओ और उनके सहयोगी, नगर पंचायत कर्मी, शिक्षक उपस्थित रहे। मेले के दौरान नगर वासी अपने मतदाता सूची में अंकित नाम क्रमांक भाग संख्या निर्वाचन संख्या बूथ संख्या आदि समस्याओं को लेकर चक्कर काटते नजर आए। वहीं कई लोगों ने एसआईआर फॉर्म भरकर जमा भी किया। इस दौरान नोडल खाद्यान्न जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार ने मेले का निरीक्षण कर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान आ रही समस्याओं के समाधान के लिए दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही साथ इस कार्य में लगाए गए बीएलओ सहित अन्य कर्मियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए क्षेत्र में कोटे की दुक...